जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डण्डे
ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र में शनिवार की शाम एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाना बानपुर क्षेत्र के टीकमगढ़ मार्ग निवासी सीता चौरसिया ने बताया कि वह अपनी खेती की जमीन पर बुआई करने के लिए अपने पिता, मां और बेटे के साथ खेत पर गई थीं। इस दौरान उनके पड़ोसी आशाराम चौरसिया 12 से अधिक लोगों के साथ वहां पर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मां, बेटा और खुद सीता घायल हो गईं। इसके बाद, घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में खलबली मच गई। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प को देखा जा सकता है, जो अब जांच के दायरे में है। क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand