थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर को थाना परिसर में दी गई भावभीनी विदाई

ललितपुर : जखौरा के थाना परिसर में बुधवार को समस्त थाना स्टाफ द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का स्थानांतरण झांसी होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर एवं कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,हैड कांस्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से शाल उड़ाकर व भगवान भोलेशंकर की पीतल की मूर्ति भेंट कर भावभीनी विदाई दी थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कुशल कार्यशैली से कई वारदातों का खुलासा किया फरार आरोपियों की धड़पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है और जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर थाने में पहुंचता था तो उसको बैठालकर उसकी पूरी बात सुनते थे और तत्काल उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते थे थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और इनकी क्षेत्रवासियों में छवि बहुत अच्छी रही और क्षेत्रवासियों ने भी इनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे ही सच्चे सिपाही एवं ईमानदार की हर किसी नागरिक को जरुरत है
हर एक इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से होती है पुलिस के इतिहास में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर ने ईमानदारी की नई छाप छोड़ी है थानाध्यक्ष जखौरा के जितने गुण बताये जाये उतने कम है थानाध्यक्ष जखौरा ने अपनी कार्यप्रणाली से जनता का विश्वास व भरोसा जीता है समस्त थाना स्टाफ ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर की विदाई करते हुये उनके मंगलमय जीवन की कामना की और कहा कि आप हम सभी लोगों को बहुत याद आयेंगे इस विदाई समारोह कार्यक्रम में कम्पनी कमान्डर इन्द्रपाल सिंह तोमर,हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार,उप निरीक्षक जय सिंह,उप निरीक्षक अवधेश कुमार,उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा, कान्स्टेबल रोहित कुमार, कान्स्टेबल संदीप यादव, कान्स्टेबल प्रभाकर , कान्स्टेबल संदीप गुप्ता,महिला कान्स्टेबल आंचल महिला कान्स्टेबल माधवी शर्मा,हैड कांस्टेबल ड्राईवर साहब, कान्स्टेबल मुकेश कुमार, कान्स्टेबल वंशल,पी आर डी दुर्ग सिंह, पी आर डी रामराजा, होमगार्ड संतोष कुमार उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand