अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

*पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा LUCC कम्पनी बनाकर लोगों के साथ हजारों-करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व उनकी सतत निगरानी हेतु 03 नफर अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट ।*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक ,ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु LUCC कम्पनी बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराध में शामिल 03 नफर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है । उक्त अभियुक्तों द्वारा जनता के लोगो के साथ LUCC कम्पनी बनाकर हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किये गये थे । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई गंभीर धाराओ के अभियोग भी पंजीकृत हैं । जनता में उक्त लोगो के विरूद्ध डर व भय व्याप्त है, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोल कर उक्त अभ्यस्त अपराधियो की सतत निगरानी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया है ।

*अपराधियों का विवरण एवं उनके हिस्ट्रीशीट नम्बर-*

1. अशोक कुमार अहिरवार पुत्र कनोजीलाल उम्र 48 वर्ष निवासी घुसयाना मोती मंदिर के पास थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर – HS N0-211A

2. आलोक कुमार जैन उर्फ आलोक जैन पुत्र कैलाशचन्द्र जैन उम्र करीब 43 वर्ष निवासी आकाश होटल के पीछे सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर हाल पता जैन नगर लाल घाटी निर्मल इन्क्लेव म0नं0 53 थाना कोहेफिजा जिला भोपाल म0प्र0 HS N0-212A

3.रवि तिवारी उर्फ रविशंकर तिवारी पुत्र तिलकराम तिवारी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी 825 लेखपाल कालोनी रामनगर थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर हाल पता 20 गीत ग्रीन कालोनी करौद थाना निशातपुरा जिला भोपाल म0प्र0 HS N0-213A

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button