*जनपद ललितपुर के थाना नाराहट पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को किया गया नियमानुसार गिरफ्तार ।*

*अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल 03 अदद लाठी को किया गया बरामद ।*
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी रेन्ज, झाँसी के निर्देश के क्रम में, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ललितपुर, श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी पाली श्री सुनील कुमार भारद्वाज के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 53/2025 धारा 105/115(2)/351(3) BNS के वांछित अभियुक्तगण 1.दीपचन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 28 वर्ष 2.गोकुल पुत्र धनीराम कुशवाहा उम्र करीब 42 वर्ष 3.रामलाल पुत्र जगन्नाथ कुशवाहा उम्र करीब 43 वर्ष समस्त निवासीगण मु0 फूलबाग कस्बा व थाना नाराहट जनपद ललितपुर को दौलतपुर से अमझरा घाटी जाने वाली कच्ची रास्ता जंगल पर दिनांक 31.03.2025 को समय 08.55 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों की निशादेही से घटना में प्रयुक्त 03 अदद आलाकत्ल डण्डा बरामद किये गये। विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।*
*घटना का विवरण-* वादिया मुकदमा द्वारा थाना नाराहट पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रतिवादीगण द्वारा वादिया के पति जगन्नाथ उम्र करीब 65 वर्ष के साथ मारपीट कर घायल कर देना व जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में दिया गया था ।
सूचना पर थाना नाराहट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नाराहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । दौराने उपचार वादिया के पति की मृत्यु हो जाने पर थाना नाराहट पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार धारा बढ़ोत्तरी की गयी थी ।
*घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था । वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें थाना नाराहट पुलिस, जनपद की सभी पीआरवी व थानों का फोर्स लगाया गया था । उक्त प्रकरण के सम्बंध में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास व सर्विलांस (टेक्निकली/मैनुअली) की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों दीपचन्द्र, गोकुल, व रामलाल उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।*
*पूछतांछ का विवरण-* *अभियुक्तगण ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हम लोग व मथुराबाई आपस में रिश्तेदार हैं । श्रीमती मथुराबाई के पिताजी के कोई पुत्र नही था इसलिये मथुराबाई अपने पति व बच्चो के साथ नाराहट में ही रहकर खेती का कार्य करती थी । जब नाराहट में चकबन्दी हुई तो हम लोगो की जमीन का कुछ हिस्सा मथुराबाई के हिस्से में चला गया था । हम लोगो ने उस जमीन को जब मांगा, तो मथुराबाई द्वारा वह जमीन हमे नही दी थी । इसी बजह से हम लोग मथुराबाई व उसके परिवार से रंजिश रखने लगे थे । दिनांक 27.03.2025 को हम लोग खेत पर गेंहू काटने के लिये गये थे तभी जमीन की बात को लेकर हम लोगो के मध्य कहा-सुनी हो गयी थी और हम लोगो ने लाठी डन्डो से मथुराबाई के पति जगन्नाथ के साथ मारपीट कर दी, जब मथुराबाई व अन्य लोग बचाने के लिये दौडे तो हम लोग वहां से भाग गये थे । फिर हम लोगों को पता चला कि जगन्नाथ की अस्पताल में मृत्यु हो गयी है, तो हम लोग पुलिस के डर से इधर उधर छिपते रहे और आज आप लोगों हम सबको पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी है हमे मांफ कर दीजिये ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
दीपचन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मु0 फूलबाग कस्बा व थाना नाराहट जनपद ललितपुर
गोकुल पुत्र धनीराम कुशवाहा उम्र करीब 42 वर्ष निवासी मु0 फूलबाग कस्बा व थाना नाराहट जनपद ललितपुर
रामलाल पुत्र जगन्नाथ कुशवाहा उम्र करीब 43 वर्ष निवासी मु0 फूलबाग कस्बा व थाना नाराहट जनपद ललितपुर
*बरामदगी का विवरण-* आलाकत्ल 03 अदद लकड़ी के डन्डे
*अभियुक्त गोकुल का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 53/2025 धारा 105/115(2/351(3) BNS थाना नाराहट जनपद ललितपुर
मु0अ0स0 126/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना नाराहट जनपद ललितपुर
*अभियुक्त रामलाल का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 53/2025 धारा 105/115(2/351(3) BNS थाना नाराहट जनपद ललितपुर
*अभियुक्त रामलाल का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 53/2025 धारा 105/115(2/351(3) BNS थाना नाराहट जनपद ललितपुर
मु0अ0स0 114/24 धारा 115(2)/351(3)/352 BNS थाना नाराहट जनपद ललितपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान*
गिरफ्तारी स्थल–जंगल दौलतपुर से अमझरा घाटी की ओर जाने वाला कच्चा रास्ता थाना नाराहट जनपद ललितपुर
दिनांक गिरफ्तारी –31.03.2025 समय 08.55 बजे
*गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम*
1—श्री प्रमोद कुमार प्रभारी थाना नाराहट जनपद ललितपुर
2—उ0नि0 खूबेलाल थाना नाराहट जनपद ललितपुर
3—उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर
4—उ0नि0 रामबालक शुक्ला थाना नाराहट जनपद ललितपुर
5—का0 शाश्वत शुक्ला थाना नाराहट जनपद ललितपुर
6—का0 सुजीत पटेल थाना नाराहट जनपद ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand