*थाना सौजना पुलिस द्वारा 11 नफर वांरटी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी श्री रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सौजना पुलिस द्वारा 11 नफर वारण्टी अभि0गण को मुखबिरखास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त वारण्टीगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*वारण्टीगण/ अभियुक्तगण का नाम पता –*
01. बृजेश पुत्र गनेश प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष,
02. राजेश पुत्र सिघई उम्र करीब 25 वर्ष,
03. सिघई पुत्र गनेश प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासीगण ग्राम खटौरा थाना सौजना जनपद ललितपुर,
04. भरोसा पुत्र दलुवा उम्र करीब 55 वर्ष,
05. हरी राम पुत्र भरोसा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गण गौना थाना सौजना जनपद ललितपुर,
06. अमर सिंह पुत्र भूरे यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोरवास थाना सौजना जनपद ललितपुर,
07. भूरा उर्फ भूरेलाल यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र गजुवा,
08. अनरथ पुत्र भूरा उर्फ भूरेलाल उम्र करीब 36 वर्ष नि0गण कोरवास थाना सौजना जनपद ललितपुर,
09. परमानन्द पुत्र पप्पू उम्र करीब 26 वर्ष,
10. पप्पू पुत्र गोला उम्र 56 वर्ष,
11. राजेश पुत्र पप्पू उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण क्योलारी थाना सौजना जनपद ललितपुर ।
*गिरफ्तारी दिनांक –* 30.03.2025
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.पारूल चन्देल थानाध्यक्ष सौजना जनपद ललितपुर मय टीम ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand