उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

*पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा मासिक अपराध समीक्षा-गोष्ठी का आयोजन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश* *त्यौहार(होली/रमजान) के दृष्टिगत सुरक्षा व शांति- व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित*

ललितपुर : श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ललितपुर श्री मो० मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी । सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त मासिक अपराध समीक्षा बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों / समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी ।

 आगामी त्यौहारो (होली/रमजान आदि) को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतत् रूप से होटल/ढ़ाबा/ रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण शील रहकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें ।
 होली पर्व के दृष्टिगत होलिका दहन के स्थानों का भौतिक निरीक्षण कर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
 मौसम परिवर्तन/तापमान में वृद्धि होने को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की मदद से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
 जनपद में प्रत्येक थाने पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करने तथा विभिन्न अभियोगो में वांछित/NBW/कुर्की वारण्ट आदि से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला करने हेतु निर्देशित किया गया ।
 जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों को लम्बित पार्ट पीआई की समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
 लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर विवेचनाओ के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
 सीसीटीएनएस रैकिंग में सुधार हेतु समस्त थानों के सभी अधिकारियों/कर्म0गणों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने व सभी प्रोफार्मों को भरने हेतु निर्देशित किया गया ।
 आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु तथा आवेदको से शत-प्रतिशत फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया ।
 जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित/ वारन्टी / टॉप टेन/ अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, HS की सतत् निगरानी व अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये । किसी भी दशा में अवैध शराब /अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो ।
 थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों/ हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन कर उनकी सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये । अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
 महिला सम्बन्धी/एससी/एसटी एक्ट के अपराधों पर पीड़ित का आर्थिक प्रस्ताव समय से सम्बन्धित को भेजने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
 चोरी/नकबजनी/झपटमारी के अपराधों को रोकने तथा इनके अनावरण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
 अराजक/असामाजिक/शरारती तत्वों के विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
 ई-साक्ष्य के अतंर्गत अपलोडिंग/फीडिग की कार्यवाही शत्-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे ।
 माल निस्तारण (वाहन) के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय व डी0जी0 परिपत्र के द्वारा जारी किये गये आदेश निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार व समयबद्धरुप से करने हेतु निर्देशित किया गया ।
 सडक सुरक्षा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दो पहिया/ चार पहिया वाहन चालको को जागरूक करने व यातायात नियमों का पालन करने/कराने हेतु यातायात प्रभारी व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
 डायल-112 से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लेने हेतु, प्राप्त इवेन्टो के क्लोजर रिपोर्ट को 48 घण्टे के अन्दर निस्तारित करने हेतु तथा प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर पीआरवी को तत्काल पहुंचने व रिस्पान्स टाईम को न्यूनतम करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है ।
 विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान समस्त थानो प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि घटना स्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, संकलित साक्ष्यों को ई-साक्ष्य एप्लीकेशन में शत प्रतिशत अपलोड़ करना/करवाने हेतु निर्देशित किया गया ।
 पीडित महिलाओं की काउन्सलिंग यथासम्भव महिला बीट आरक्षी द्वारा कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
 समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण सीमावर्तियों बिन्दुओं, हाटस्पाट्स आदि को अपने स्तर पर चिन्हित कर नाकाबन्दी योजना तैयार कर उक्त स्थानों की गस्त, चैकिंग व्यवस्था व संसाधनों को समायोजित करते हुए एक समन्वित व प्रभावी कार्यशील नाकाबन्दी योजना तैयार कर अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
 बालश्रम/बाल विवाह/ मानव तस्करी/वैश्या वृत्ति रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियो व AHT प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
 सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर की रोकथाम हेतु यातायात जागरुकता के दौरान अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत लोगों को हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये तथा सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित ऐप I-RAD APP में शत-प्रतिशत फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया ।
 शासन की मंशानुरूप जन-सुनवाई पर विशेष ध्यान देते हुये समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में प्रभावी जनसुनवाई कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का उचित/गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये ।
 ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों की उचित पैरवी कराने एवं साक्ष्य की कार्यवाही 30 दिवस के अन्दर पूर्ण कराकर अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया ।
 ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में आमजन से संवाद कर मुख्य स्थानों, चौराहों, बाजारों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा ।

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी,वन विभाग, समस्त शाखा प्रभारी,प्रभारी जीआरपी,प्रभारी आरपीएफ,पीसी होमगार्डस, प्रतिसार निरीक्षक ललितपुर, एवं अन्य अधि० / कर्म० गण मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button