पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से अपराध समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत सुरक्षा व शांति- व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित
बोर्ड परीक्षा आदि के दृष्टिगत डी0जे0 संचालकों के साथ मीटिंग करने, आदेश-निर्देशों से अवगत कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ललितपुर श्री मो० मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों / समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । समीक्षा बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी ।
बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को परीक्षा सेन्टरों पर मानक के अनुसार ड्यूटियां लगाकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी त्यौहारो ( रमजान, होली आदि) को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतत् रूप से होटल/ढ़ाबा/ रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण शील रहकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें ।
त्योहारों के सम्बन्ध में अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पीस कमेटी की मीटिंग कर आयोजकों से वार्ता कर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
होली पर्व के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर तथा भौतिक रूप से सत्यापन कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें ।
समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीस कमेटी की बैठक में स्वयं उपस्थित रहकर आयोजकों से वार्ता कर उनकी समस्या का निस्तारण करायेगे ।
समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारी को प्रतिदिन वाहन चैकिंग करने तथा वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने व बिना नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
कोतवाली ललितपुर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त ई-रिक्शा चालको के साथ मीटिंग कर उनका सत्यापन करें तथा जो लोग ई-रिक्शा किराये पर चलवाते हैं उन्हे निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि किसी भी नाबालिक को ई-रिक्शा किराये पर न दिया जाये और न ही संचालित करवाया जाये ।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने -अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंको की लगातार व सतर्क चैकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी डीजे वाले,विवाह घर के मालिक/मैनेजर के साथ मीटिंग कर शासन के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे चालको के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारी को रोड़ पर स्टंटबाजी करते पाये जाने पर वाहन चालको के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये ।
आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु तथा आवेदको से शत-प्रतिशत फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया ।
जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराने तथा विभिन्न अभियोगो में वांछित/NBW/कुर्की वारण्ट आदि से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित/ वारन्टी / टॉप टेन/ अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, HS की सतत् निगरानी व अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये । किसी भी दशा में अवैध शराब /अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो ।
थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों/ हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन कर उनकी सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये । अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
चोरी/नकबजनी/झपटमारी के अपराधों को रोकने तथा इनके अनावरण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में आमजन से संवाद कर मुख्य स्थानों, चौराहों, बाजारों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand