उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

*पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर तथा ट्रैफिक कन्ट्रोल रुम ललितपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देंश*

आज दिनांक 08.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे, हवालात, आदि का निरीक्षण कर सम्पूर्ण परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एव कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

 थाना कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये । मुकदमों से सम्बंधित मालों का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

 थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में प्रमुख भीड़-भाड़ वाले चौराहों, सर्राफा बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर पिकेट लगाने व पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।

 महोदय द्वारा थाना पर उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगण से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।

 महोदय द्वारा प्रभारी यातायात ललितपुर को निर्देशित किया गया कि ट्रैफिक कन्ट्रोल रुम से लगातार सीसीटीवी कैमरों द्वारा यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखी जाए एवं यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें तथा चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट/शराब पीकर/फर्राटे भरने वाले आदि वाहन चालको की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button