*थाना कोतवाली जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा 01 नफऱ अभियुक्त को अवैध देशीतमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त –संजू राजा पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम कुरैरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर उम्र करीव 25 वर्ष को दिनाँक 05.02.2025 को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त संजू राजा उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 बरामद हुआ । अभि0 के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 130/2025 धारा 3/25 A.ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र*
1. संजू राजा पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम कुरैरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर उम्र करीव 25 वर्ष
*अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 110/21 धारा 272/420/467/468/471 भादवि व 60 आब0 अधि0 थाना महरौनी
2- मु0अ0सं0 134/23 धारा 395/412/120 बी भादवि थाना महरौनी
3- मु0अ0सं0 135/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना महरौनी
4- मु0अ0सं0 230/23 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट थाना महरौनी
5- मु0अ0सं0 130/25 धारा 3/25ए एक्ट थाना कोतवाली
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त संजू राजा उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा बरामद हुआ
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान* – 05.02.25 समय 14.30 स्थान गो0सा0 वाँध साईफन से लगभग 100 मी0 दूरी पर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1.उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सदर थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.का0 हिमांशु गुप्ता थाना कोतवाली ललितपुर ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand