*थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 20 अदद पउवा रसभरी अवैध देशी शराब सहित किया गया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर होटल ग्रीन के पास वाहद ग्राम कडेसराकलां से अभियुक्त कल्यान सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह नि0 ग्राम हनौता कडेसराकलां थाना तालबेहट जनपद ललितपुर उम्र करीब 32 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया जिससे 20 अदद पउवा रसभरी अवैध देशी शराब बरामद हुयी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र* –
कल्यान सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह नि0 ग्राम हनौता कडेसराकलां थाना तालबेहट जनपद ललितपुर उम्र करीब 32 वर्ष
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण*-
अभियुक्त के कब्जे से 20 अदद पउवा रसभरी अवैध देशी शराब बरामद होना ।
*गिरफ्तारी का दि0*-
दिनांक 01.02.2025
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम*-
1. निरीक्षक मुनेश भारती, थाना तालबेहट ।
2. उ0नि0 सूरज सिंह ,थाना तालबेहट ।
3. हे0का0 विक्रम विशाल द्विवेदी, थाना तालबेहट ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand