पुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

*छात्र – पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को अपराध एवं अपराध नियंत्रण और व्यवहारिक प्रशिक्षण, गस्त,पिकेट पेट्रोलिंग के बारे में दी गई जानकारी*

प्रशिक्षण में दिनाँक 19/01/2025 को कोतवाली ललितपुर को *छात्र- पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम* के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग से सम्बंधित बहुत सारी
जानकारियाँ दी गई। इस मौके पर नोडल अधिकारी अभय नारायण राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में कई प्रकार की बुरी आदतें पनप रही है,युवाओं में गुटखा और शराब की आदतें बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे वह अनेक प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहें है। स्वास्थ्य को दएखते हुए इसको रोकना नितांत आवश्यक है। नोडल अधिकारी रासेयो डॉ०ओ०पी०चौधरी ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं जिनके भीतर अच्छी बातों को सीखने की आदत बनानी चाहिए जिससे आवश्यक पड़ने पर देश के विकास में अपना सहयोग दे सकें। प्रशिक्षण में ट्रेनर नरेंद्र सिंह द्वारा छात्रों को भारतीय न्याय संहिता, अपराध एवं अपराध नियंत्रण और व्यवहारिक प्रशिक्षण, गस्त,पिकेट पेट्रोलिंग के बारे में दी गई जानकारी आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके सचेन्द्र, सौरभ, पूनम, अभिषेक, आदित्य,एश सोनी,रवि,अर्पित साहू,राखी पटेल,यशिका पाल,सौरभ कुमार एवं अन्य छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।.

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button