पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी गायब होने का आरोप पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री बीती 18 दिसम्बर 2024 की रात करीब 11 बजे अचानक घर से गायब हो गयी थी। रात में उन्होंने मोहल्ले के अलावा स्टेशन व बस स्टैण्ड इत्यादि पर खोजबीन की, लेकिन पुत्री का पता नहीं चला। सुबह होने पर उन्होंने घर में देखा तो उसकी पत्नी का हार, चैन, दो सोने की अंगूठी जिनका वजन करीब 9 तौला व दो लाख रुपये नकदी गायब थे। यह भी बताया कि उसकी पुत्री के खाते में करीब एक लाख रुपये थे। पीडि़त ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को पुराना एप्लाईमेंट कार्यालय आजादपुरा निवासी शुभम रावत पुत्र स्व.प्रदीप रावत, उसकी मां सुमन रावत, भाई शिवम रावत बहला-फुसला कर शुभम रावत के साथ भगा दिया है। जब उनके घर अपने पुत्र प्रिंस के साथ गया तो शुभम की मां मिली और उन्होंने जानकारी की तो उन्होंने कहा कि उसकी पुत्री उनके घर की बहू हो गयी है। बहुत समझाने पर वह नहीं मानीं और गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये पुलिस में शिकायत न करने की बात कही। पीडि़त ने बताया कि वह शिवम की बहन मध्य प्रदेश के बीना अंतर्गत पुष्प बिहार कालोनी निवासी शिवांकी के घर पहुंचे, जहां जानकारी की तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 87, 352, 351 (3) व 61 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand