अपराधललितपुरललितपुर पुलिस

ज्वैलर्स की दुकान में हुयी चोरी का खुलासा बानपुर में विगत 25 दिसम्बर की रात दीवाल तोड़कर हुयी थी चोरी मैनवार गांव के तीन शातिर बदमाश पकड़े

ललितपुर। बानपुर में पुलिस थाना के सामने ज्वैलरी की दुकान में हुयी चोरी के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुये तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से सोने-चांदी की ज्वैलरी के अलावा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गयी है। घटना को लेकर एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी और एसपी ललितपुर के संयुक्त निर्देश, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से मामले का पटाक्षेप किया है।
गौरतलब है कि बीती पच्चीस दिसम्बर को बानपुर निवासी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने बार रोड स्थित उसकी ज्वैलरी की दुकान में पीछे की दीवाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305, 334 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। प्रकरण की जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के नाम प्रकाश में आये। चूंकि कुछ ही महीने पहले शिकायतकर्ता के गोदाम से गल्ला भी चोरी हुआ था, जिसमें कुछ लोग पकड़े गये थे, जिन पर पुलिस का शक गया था। लेकिन जांच की गहराई में जाने पर पुलिस ने पाया कि इस बार घटना को अंजाम देने में अन्य लोगों का हाथ है। जांच में पुलिस के समक्ष ग्राम मैनवार मेें रहने वाले धनीराम पुत्र चन्दन कुशवाहा, पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास अहिरवार और रामगोपाल पुत्र भईयन कुशवाहा को हिरासत में लिया है। पूछताछ करने पर पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि वह सभी विगत दो वर्ष पहले पाली के ग्राम चन्देरा निवासी शिवम कुशवाहा पुत्र जानकी प्रसाद कुशवाहा के साथ पवन जैन की दुकान में लकड़ी फर्नीचर की दुकान में काम करने आये थे, जिसके बाद रुपयों की जरूररतों को पूरा करने के लिए उन्होंने उक्त दुकान की रेकी की और संगठित गिरोह बनाकर 25 दिसम्बर की रात पल्सर मोटर साइकिल से आये और रात करीब 12 बजे दुकान की दीवार के सहारे चढ़कर सीसीटीवी की दिशा बदल दी और दीवार तोड़कर अंदर घुस गये। ज्वैलरी की दुकान में रखे जेवरात व 15 सौ रुपये की चोरी की थी। इसके अलावा सीसीटीवी की डीवीआर को छपरट नदी में फेंक दिया था। बताया कि शिवम नाम का युवक उनसे सामान लेकर भाग गया। इस महत्वपूर्ण खुलासे में प्रशिक्षु सीओ सुनील भारद्वाज, उप निरीक्षक स्वाट प्रभारी अतुल तिवारी व सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार सिंह शामिल रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button