नेक्स प्रो वर्ल्ड प्रोडक्ट लिमिटेड कम्पनी केे नाम पर लाखों रुपये हड़पे धोखाधड़ी कर बानपुर व बार क्षेत्र के गांव में लोगों को फंसाया एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
ललितपुर। एलयूसीसी में हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया हड़प जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा लगातार कार्यवाहियां किये जाने से आमजन में जागरूकता भी आयी है। जागरूक हुये लोगों द्वारा कई अन्य चिटफण्ड कम्पनियों द्वारा किये जा रहे फ्रॉड की शिकायतें प्रकाश में आने लगी हैं। इसी प्रकार थाना बानपुर व थाना बार से दो मामले प्रकाश में आये हैं। नेक्स प्रो वर्ल्ड प्रोडक्ट लिमिटेड कम्पनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने के दो मामले दर्ज किये गये हैं।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बड़ोखरा निवासी जागेश्वर प्रसाद पुत्र स्वामी प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को विगत 25 नवम्बर 2024 को तहरीर देकर बताया था कि नेक्स प्रो वर्ल्ड प्रोडक्ट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत थाना सौजना के ग्राम गुढ़ा निवासी मुकेश पुत्र भागीरथ, यशवंत पुत्र मुकेश, भागीरथ पुत्र रगवर एकराय होकर उसके पास आये और उक्त कम्पनी में निवेश करने की बात कहते हुये आश्वासन दिया कि यदि कम्पनी द्वारा भविष्य में कोई धोखाधड़ी की जाती है तो उसका सारा भुगतान हम लोगों द्वारा किया जायेगा। पीडि़त के अनुसार उक्त लोगों के आश्वासन पर विश्वास करके दो लाख रुपये की एफडी उसने अपने नाम से व पत्नी राजकुमारी उर्फ रज्जो के नाम से एक लाख रुपये की एफडी 27 जनवरी 2019 को बनवा ली। एफडी पर 66 माह के बाद दोगुना धनराशि लौटाने का वायदा किया गया। यह भी बताया कि उक्त लोगों ने उसे गारण्टी के तौर पर उसके नाम पर से 4 लाख रुपये का व पत्नी के नाम से 2 लाख रुपये का चैक दिया। पीडि़त ने बताया कि एफडी की समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद जब उन्होंने मुकेश को फोन करके रुपये मांगे तो मुकेश ने उससे विवाद कर रुपया देने से इंकार कर दिया। पीडि़त ने बताया कि उन्होंने उक्त रुपया मजदूरी करके और जमीन बेचकर बच्चों के भविष्य के लिए जमा किया था। पीडि़त की तहरीर पर बानपुर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
वहीं दूसरे मामले में थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम मर्रोली निवासी शिवराज सिंह पुत्र लखन ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि नेक्स प्रो वल्र्ड प्रोडक्ट लिमिटेड कम्पनी के कार्यरत मुकेश पुत्र भागीरथ, यशवन्त पुत्र मुकेश, भागीरथ पुत्र रगवर, प्रीति पत्नी मुकेश, पप्पू व अशोक पुत्रगण भागीरथ ने एकराय होकर उसे विश्वास में लेकर एक लाख रुपये की एफडी 6 सितम्बर 2019 को बनवा ली, जिसमें 66 माह बाद रुपया दोगुना होने की बात कही गयी थी। समयावधि पूर्ण होने पर जब रुपया वापस मांगा तो उक्त लोगों ने रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। फोन करने पर मुकेश ने उन्हें गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand