सोशल मीडिया चलाने में सावधानी बरतेंः एसआई रंजना वर्मा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में छात्राओं को किया जागरूक
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक व एएसपी अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चैराहों, स्कूलों, महाविद्यालयों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही। इसी क्रम में आज नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री के निर्देशन में एवं एसआई उप निरीक्षक रंजना वर्मा के नेतृत्व में नेहरू महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया गया।
एसआई रंजना वर्मा ने कहा कि आज छात्राओं को सोशल मीडिया पर चलाते समय अत्यंत जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके दुरूपयोग से अनेक समस्याओं को सामना करना पड़ता है। छात्राओं को पम्प प्लेट वितरित कर विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी.एम. स्वानिधि योजना, पी.एम. सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी, पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी.एम. हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट वितरित किए गए। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री, प्रो. आशा साहू, मिशन शक्ति प्रभारी डाॅ. वर्षा साहू, कोतवाली पुलिस से उप निरीक्षक रंजना वर्मा,,एसआई अनिल कुमार, पी.आर.डी. दीपा, पी.आर.डी. सरोज, पीसी सुशीला देवी, कांस्टेबल शिवम मौर्या, कम्प्यूटर आपरेटर फहीम बख्श, हरदयाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand