हत्याकाण्ड में फरार पांच अभियुक्त पुलिस ने दबोचे पूराकलां क्षेत्र के बलरगुवां में गोली मारकर हुयी थी वृद्ध की हत्या बारह बोर की अद्दी, 2 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस हुआ बरामद
ललितपुर। विगत दिनों थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम बलरगुवां में शराब के नशे में हुये विवाद के दौरान वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। प्रकरण में दो अभियुक्तों को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया था, तो वहीं एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। हत्याकाण्ड के बाद से फरार पांच अभियुक्तों को भी पूराकलां पुलिस ने पकडऩे में सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि हत्याकाण्ड के सभी अभियुक्तों को पकडऩे के लिए एसपी मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में सौजना पुलिस लगातार दविश दे रही थी। प्रकरण में मृतक अमर सिंह के भतीजे धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना पुत्र केहर सिंह ठाकुर की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ पूराकलां पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109, 103(2), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पूराकलां थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ दविश के दौरान बलरगुवां निवासी जजपाल सिंह पुत्र जगभान सिंह, मनोहर सिंह पुत्र रामराजा, सुखपाल उर्फ हल्के पुत्र जागभान सिंह, सोनू पुत्र मनोहर सिंह, चन्द्रपाल पुत्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जजपाल के कब्जे से आलाकत्ल 12 बोर अद्दी व 02 अदद जिन्दा करातूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये है। पूछताछ के दौरान जजपाल ने बताया कि 5 जनवरी को उसके परिवार के बलवीर व विपक्षी ठुल्ले उर्फ हजवेन्द्र के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था। झगड़ा होने की बात ठुल्ले में घर में बतायी, जिसके बाद वह 12 बोर की अद्दी व नन्हे राजा तमंचा और अन्य लोग लाठी, कुल्हाड़ी आदि लेकर रामसिंह के घर पहुंचे, जहां ठुल्ले नहीं मिला, उसे सबक सिखाने के लिए गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वहीं खड़े राजपाल सिंह पुत्र केहर सिंह, अमर सिंह पुत्र जुगराज व धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना पुत्र केहर सिंह ने उसको बचाने का प्रयास कर रोका तो आवेश में आकर सभी ने मारपीट कर दी और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे अमर सिंह को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand