प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास
ललितपुर। थाना सौजना अंतर्गत ग्राम गुढ़ा में स्थित प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक शाखा में अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। वर्ष 2024 के आखिरी दिन किये गये चोरी के प्रयास को लेकर शाखा प्रबंधक ने अब अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। मूल रूप से राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर के प्लाट नम्बर 10 पानी की टंकी के पास मीणा कालोनी में रहने वाले लोकेश कुमार मीणा पुत्र हरकेश मीणा ने बताया कि वह ललितपुर की बैंक कालोनी में निवासरत है। बताया कि वह प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक गुढ़ा में शाखा प्रबंधक है। बताया कि 31 दिसम्बर की रात में शाखा पर अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा शाखा में चोरी करने का प्रयास किया गया। बताया के शाखा के मुख्य द्वार पर लगे चैनल के दोनों ताले व शटर पर लगे दो तालों में से एक ताले को तोडऩे में सफल रहे। बताया कि रात में गश्त पर आयी पुलिस को भांप कर उक्त लोग फरार हो गये, जिससे शाखा में होने वाली चोरी टल गयी। प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक शाखा गुढ़ा के बैंक मैनेजर लोकेश मीणा की तहरीर पर सौजना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) व 62 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand