पावर प्लाण्ट की राख से ओवरलोड डम्फर से युवती की मौत का मामला मृतका के जीजा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, सख्त कार्यवाही की मांग
ललितपुर। विगत दिवस रजवारा-बिरारी के मध्य ग्राम पनारी स्थित पेट्रोल पम्प के सामने राख से लदे डम्फर की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी थी, वहीं दो युवतियां गम्भीर रूप से घायल हो गयीं थीं। प्रकरण को लेकर मृतका के जीजा ने पावर प्लाण्ट के डम्फर चालक पर एफआईआर दर्ज करायी है। थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम छिल्ला निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र हनुमत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पहली जनवरी को शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी साली शहर ललितपुर के मोहल्ला चौकाबाग निवासी 17 वर्षीय डोली राजा अपनी बहन शिवानी व मित्र अदिति जैन के साथ कुण्डेश्वर से ललितपुर लौट रहीं थीं। वह अपनी स्कूटी संख्या यू.पी.94 ए.डी. 9302 से पनारी के पास पहुंची ही थीं ही थीं कि श्रीराम सैनी के प्लाट के सामने स्ट्रिक कम्पनी के संचालक राजस्थान के भीलवाड़ा व हाल निवासी गेट नम्बर 2 बजाज पावर प्लाण्ट निवासी प्रदीप सोनी पुत्र नन्दकिशोर सोनी पावर प्लाण्ट में अपना प्रोडक्टर बढ़ाने के चक्कर में अपने ट्रक ड्राईवरों को एक्सट्रा रूपया देकर वाहनों को ओवर लोड कराकर तेजी व लापरवाही से चलवाते हैं, जिस कारण अज्ञात ट्रक ड्राईवर ने ओवर स्पीड से ट्रक से उसकी साली डोली राजा की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डोली राजा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन व दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गयीं। राहगीरों ने एम्ब्युलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को झांसी रेफर कर दिया गया। आरोप है कि उक्त बजाज पावर प्लाण्ट के अधिकारियों की शह पर डाईवर वाहनों में ओवर लोड राख भरवाकर आये दिन जल्दबाजी के चक्कर में राहगीरों व जानवरों को कुचलते हुये निकल जाते हैं। आये दिन ऐसी घटनाओं से जिले में कई घटनायें हो चुकी हैं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए), 125 (बी) व 106 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पावर प्लांट के गेट पर का शव प्रदर्शन
पनारी के पास डम्फर से हुयी टक्कर से युवती की मौत के बाद परिजनों ने शव को चिगलौआ बुरौगांव स्थित पावर प्लाण्ट के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि बुधवार को नए साल के मौके पर रिश्तेदार के यहां गई थी, वहां लौट रही थी, तभी रजवारा पनारी के मध्य डम्फर बिटिया को रौंदते हुए चला गया। यहां कोई मोड़ भी नहीं थी, ड्राइवर नशे में था। घटना के चौबीस घंटे बाद पता चल सका कि डम्फर पावर प्लांट का था, इसमें क्या भरा था, यह हमें पता नहीं है। पावर प्लांट का डम्फर होने की सूचना पर यहां गया। पावर प्लांट पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। केवल इतना पता चला कि ड्राइवर पेश हो गया है। मंडी चौकी में डम्फर पकड़ा गया है और ड्राइवर कोतवाली में है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर,ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के गेट पर देर शाम तक मृतका के शव के साथ परिजन डटे रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand