कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने में भूमिका निभायें पुलिस अधिकारी : एसपी राजपत्रित अधिकारियों के साथ एसपी ने की समीक्षा गोष्ठी
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ने कैम्प कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी जिसमे लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना-पत्रों, आईजीआरएस आदि की समीक्षा कर, उनका उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा आगामी त्यौहारों नववर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद में अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगों में वांछित, एनबीडब्ल्यु, कुर्की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला कराना सुनिश्चित करें। विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण व साक्ष्य परख तथ्यों के आधार पर उचित निस्तारण कराने, विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने तथा दौराने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के तहत अधिक से अधिक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर ई-ऑफिस स्थापित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रुम स्थापित किया जाए तथा थाना क्षेत्र के आस-पास सार्वजनिक स्थानों/रास्तों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को कनेक्ट कर मॉनिटरिंग करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया जाये एवं भवनों का निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण/सुचितापूर्ण व शीघ्र निर्माण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नव वर्ष के अवसर पर समस्त आयोजन स्थलों एवं सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध कर सतर्क दृष्टि रखी जाये। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत, गुमशुदा की सकुशल अति शीघ्र बरामदगी के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी द्वारा आईजीआरएस के सम्बन्ध में समीक्षा कर, पेंडिग आईजीआरएस का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आवेदक की समस्या का शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें। महाकुम्भ मेला प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद के अतर्राज्जीय बोर्डर पर श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु, सुरक्षा एवं शाति/कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस बल की ड्यूटिया लगाने हेतु निर्देंशित किया गया है। लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, झपटमारी के अपराधों से सम्बन्धित जो अपराधी जमानत से बाहर है। उनका समस्त क्षेत्राधिकारीगण भौतिक सत्यापन कराकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान की समीक्षा कर, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा जागरुकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा आदि अवैध कार्य किसी भी दशा में जनपद में न हो सकें।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand