बिना फिटनेस बस को यातायात प्रभारी ने किया सीज
ललितपुर। जिले में बिना फिटनेस व नियमों की अनदेखी कर फर्रटा भर रही बसों के खिलाफ अब यातायात पुलिस ने शिकांजा कसना शुरु कर दिया है। रविवार को बस स्टेण्ड से मध्य प्रदेश के अशोकनगर जा रही बस को यातायात पुलिस ने सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस संख्या एम.पी. 15 पी.ए. 0676 अशोकनगर जाने के लिए तैयार खड़ी थी, लेकिन बस का फिटनेस नहीं था जिससे बिना फिटनेस बस सड़क पर चलने के लिए अधिकृत नहीं मानी जा सकती। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और एएसपी अनिल कुमार व सीओ ट्रैफिक कृष्ण कुमार के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में जांच के दौरान रविवार को यातायात प्रभारी ने ललितपुर से अशोकनगर जाने के लिए बस स्टेण्ड पर खड़ी बस संख्या एम.पी.15 पी.ए. 0676 की जांच की। जांच के दौरान बस की फिटनेस नहीं पायी गयी और न ही फिटनेस कार्ड बना हुआ पाया गया, जिसके बाद बस को सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही के बाद से लोगों द्वारा यातायात पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand