जूम मीटिंग कर एसपी ने अधीनस्थों को दिये निर्देश अपराध रोकने के लिए सख्त रवैया अपनायें पुलिस अधिकारी : एसपी
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ने जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा, चौकी प्रभारियों आदि के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जूम मीटिंग कर, आगामी त्यौहारों नववर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनशिकायतों के उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, झपटमारी के अपराधों से सम्बन्धित 03 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें जो अपराधी जमानत से बाहर है। उनका समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान की समीक्षा कर, स्कूल, कॉलेज,कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा जागरुकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एण्टीरोमियो के तहत की जाने वाली कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी स्वयं समय-समय पर जाकर स्कूल कॉलेज/कोचिंग संस्थानों आदि सार्वजनिक स्थानों के बाहर घूम रहे शोहदों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों , अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा आदि अवैध कार्य किसी भी दशा में जनपद में न हो सकें। जनपद में अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित, कुर्की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला कराना सुनिश्चित करें। ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों की उचित पैरवी कराने एवं साक्ष्य की कार्यवाही 30 दिवस के अन्दर पूर्ण कराकर अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा आईजीआरएस के सम्बन्ध में समीक्षा कर, पेंडिग आईजीआरएस का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आवेदक की समस्या का शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जन शिकायत के सम्बन्ध में जॉच कर्ता आवेदक से अवश्य सम्पर्क करें और स्थलीय निरीक्षण करके पीडित/आवेदक को जॉच के परिणाम, कृत कार्यवाही से अवगत कराये। एसपी द्वारा थाना दिवस, समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर लें और जिनका निस्तारण नही हुआ है, उनकी सूची तैयार करा लें और सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करके उनका निस्तारण करायें, जिससे जनसमस्याओं का उचित निराकरण हो सके। सर्राफा बाजार में व्यापारियों के आवागमन वाले रास्तों पर पुलिस पेट्रोलिंग/ रात्रि पिकेट के लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। एसपी द्वारा निर्देंशित किया गया कि जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित, वारन्टी, टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये। किसी भी दशा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand