कुख्यात कबूतरा डेरा चीरा में पुलिस व आबकारी दल की दविश सात अभियुक्त हिरासत में, 490 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद तीस हजार लीटर अवैध लहन किया गया नष्ट
ललितपुर। कुख्यात कबूतरा डेरा ग्राम चीरा में पुलिस व आबकारी दल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है तो वहीं दूसरी ओर करीब पांच सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुये तीस हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया है। जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में एएसपी अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चीरा में दविश के दौरान 490 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर मौके पर करीब 30 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया है। सीओ सिटी के मुताबिक दविश के दौरान ग्राम चीरा निवासी राधिका पत्नि शंकेश कबूतरा, शिवानी पत्नि अर्जुन कबूतरा, भजन सिंह पुत्र रन्धीर कबूतरा, कामिनी पत्नि विक्रम कबूतरा, साहब सिंह पुत्र ताल सिंह कबूतरा, शिमला पत्नि सुरेश कबूतरा व थाना बार के ग्राम चुनगी धनगौल निवासी मनोज पुत्र राजू अहिरवार को हिरासत में लिया गया है। कच्ची शराब के गढ़ पर दविश देने वाले पुलिस बल में सीओ सिटी अभय नारायण राय, शहर कोतवाल रमेशचन्द्र मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी, उ.नि. अनिल कुमार, उ.नि. प्रशान्त राणा, उ.नि. सुशील त्रिपाठी, उ.नि. अजहर इशरत आदि शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand