स्पीड रडार गन से की गयी वाहनों की गति जांच हाई-वे पर यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, हाई-वे पर हुआ आयोजन
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एन.एच.-44 हाइवे पर स्पीड रडार गन से वाहनों के गति की जांच की गई और अनुमन्य गति सीमा से अधिक गति पाए जाने पर 08 भारी वाहनों का एम.वी. एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया साथ वाहन चालकों/परिचालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 93 वाहनों का एम. वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand