क्रिकेटललितपुर

जनवरी में शुरू होगा ललितपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के पहले हुआ मेगा ऑक्शन

ललितपुर। जिला क्रिकेट एसोशियेशन के बैनर तले जनवरी की 22 तारीख से शुरू हो रहे ललितपुर प्रीमियर लीग को लेकर रविवार को ऑक्सन का आयोजन स्थानीय एक मैरिज गार्डन में किया गया। ऑक्सन में आठ टीम ऑनर्स ने खिलाडिय़ों को अपने-अपने पक्ष में खरीदा। टूर्नामेंट शुरू होने के पूर्व ऑक्सन में भारी उत्साह देखा गया। आयोजन को लेकर जिला क्रिकेट एसोशियेशन के अध्यक्ष शत्रुघन यादव व सचिव बृजबिहारी मिश्रा की देख-रेख में यह ऑक्सन सम्पन्न हुआ। ऑक्सन के दौरान अतिथियों द्वारा एलपीएल की चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण किया।
ऑक्सन के दौरान टीम ऑनर्स अनवि एवेंजर्स की ओर से अविरल जैन, पुष्पराज जैन, जेम राइडर्स की ओर से अभिषेक पुरोहित, रत्नेश दीक्षित, जे.बी. चैम्पियन्स की ओर से सुनील पुरोहित जीरोंन, पुष्पेन्द्र राजा बरदेही, डायमण्ड रॉयल की ओर से नीरज जैन, अभिषेक बंटी, आलोक, मनगुवां वॉरियर्स की ओर से राजकुमार कौशिक, नेहरूनगर पैंथर्स की ओर से देवेन्द्र बुन्देला व विवेक यादव, तुवन सुपर किंग्स की ओर से श्रीकान्त कुशवाहा व अनमोल पाठक और वीर बुन्देली समाजसेवी की ओर से अरविन्द राजा मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजक अनमोल जैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट जनवरी की 22 तारीख से शुरू होगा, जिसमें प्रतिभावान खिलाडिय़ों का प्रदर्शन होगा, जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। इस दौरान सौरभ नायक, लखन रैकवार, मनीष चौधरी, मृत्युंजय श्रीवास्तव, शिवम चौरसिया, मनोज खटीक, शुभम कुमार आदि शामिल हैं। वहीं ऑक्सन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष/वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू, रवि जैन चुनगी, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अमित लखेरा, बृजेश पंथ, प्रदीप रिछारिया, आशीष तिवारी, कपिल नायक भैंसाई, कृष्णकांत सोनी, अजय प्रताप सिंह तोमर, संजीव जायसवाल कालू, हरीबाबू शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित सतभैया, अशोक श्रीवास्तव, संजय बादल, पवन परमार, राजीव जैन, देवेन्द्र, अब्दुल वारी, दुर्जन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, परशु कुशवाहा, धर्मेंद्र गोस्वामी, सत्येन्द्र राजपूत, विपिन यादव, हरीशंकर साहू, राजकुमार यादव, मुबीन खान, रामप्रताप सिंह, रविन्द्र घोष एड., डा.सौरभ देवलिया, अशोक अहिरवार, रामरतन यादव, विजय सिद्धार्थ, राजू सिसौदिया, शाकिर अली, राजू सिसौदिया के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button