ललितपुर। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर मंगलवार को नगर के हृदय स्थल गोविंद सागर बाँध पर परंपरागत तरीके से अगाध श्रद्धा के साथ मनाया गया। लोगों द्वारा सुबह से ही शुभ मुहूर्त में नदी, तालाबों, पोखरों में जाकर स्नान किया गया और भगवान की आराधना की गयी। वहीं तिल का दान किया गया, जगह-जगह खिचड़ी का वितरण भी किया गया। मकर संक्रान्ति के पर्व गोविंदसागर बांध की तलहटी में स्थित सीतापाठ के धार्मिक स्थल पर मेले का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीतापाठ मंदिर पर स्थित माता सीता मंदिर, बालाजी सरकार समेत हजारिया महादेव का अभिनव श्रृंगार किया गया तो वहीं यहां पर हजारों लोगों ने पहुंच कर गोविंदसागर बांध व सीतापाठ जलाशय में स्नान कर सूर्यनमस्कार किया। तो वहीं लोगों ने मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया व खिचड़ी का वितरण किया गया। इधर रणछोर में भी महायज्ञ प्रारम्भ हो गया। इस दौरान मेला भी लगा। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सभी धार्मिक क्रियायें मन्दिर के महन्त की देखरेख में सम्पन्न हुईं। कस्बा राजघाट में मकर संक्रान्ति पर्व पर मेला लगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। ब्रह्मलीन सीतापाठ धाम के महन्त अमावशगिरी महाराज की समाधि स्थल पर भी लोगों ने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान सीतापाठ के महन्त कृष्णागिरी महाराज ने कहा कि भूखों को भोजन अन्नदान रोगी को औषधि दान करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरवासी अपने कारण से जनपद सदैव ही प्राकृतिक आपदाओं एवं धार्मिक उन्माद, दंगा आदि से बुराईयों से बचा रहता है तथा यज्ञ अनवरत रहते हैं। इस अवसर अनेकों श्रृद्धालुगण मौजूद रहे।
तालाबपुरा में किया गया खिचड़ी प्रसाद वितरण
मकर संक्रांति के पर्व पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने खिचड़ी वितरण किया। पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर रामलीला मैदान में खिचड़ी, प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया। जिसमें दीपक नारायण पाठक पंडा, रमेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंहा, अर्पित पाठक, संगम कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा, सनी सिसोदिया, कमलेश राय, बृजेश महाराज, देवेंद्र कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, सुजान कुशवाहा, जग्गी सोनी, सौरभ कुशवाहा, मर्दनसिंह यादव, लडडू राजा, लकी गोलवानी, भगवान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand