मोहल्ला नेहरू नगर में पार्षद के हाथों से कम्बल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे।
नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर तीन में गरीब, असहाय,बेसराहा जरूरत मन्द लोगों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब मोहल्ला नेहरू नगर के वार्ड नम्बर तीन की पार्षद मोहिनी विवेक दरोनियां लोगों के बीच कम्बल लेके पहुंचे और मौके पर पात्र जरुरत मन्द परिवारो को चिन्हित करते हुये गरीब, असहाय, बेसराहा लोगों को अपने हाथो से कम्बल उड़ाकर वितरण किया गया जिसमें विशेष योगदान नगर पालिका परिषद व वार्ड पार्षद मोहिनी विवेक दरोनियां का रहा इस कार्य के लिये मोहल्लेवासी अपने वार्ड की पार्षद मोहिनी विवेक दरोनिया जी की खूब सराहना कर रहे है वार्ड पार्षद मोहिनी विवेक दरोनियां ने कहा कि जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और ऐसी कड़ाकेदार सर्दी से बचने के लिये लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा था और ऐसी स्थिति में गरीब, असहाय, बेसराहा जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरण करना ही सच्ची समाज सेवा है और मोहल्ले की समस्याओं के निस्तारण के लिये में सदैव तत्पर रहता हूं जो कि एक अच्छे समाज सेवक की पहचान है इस मौके पर अनेक महिलायें, पुरुष व मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand