ललितपुरसामाजिक संगठन

जिला चिकित्सालय की पुनर्स्थापना और मेडिकल कॉलेज में घोर अव्यवस्था को लेकर बु. वि. सेना ने प्रदर्शन करके मानव श्रंखला बनाई मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग के साथ अन्य विभागों को तुरंत क्रियाशील किया जाये : – टीटू कपूर

ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में जिला संयुक्त चिकित्सालय की पुनर्स्थापना और मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग के साथ अन्य विभागों को क्रियाशील करने को लेकर बु.वि. सेना द्वारा बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर जमकर नारेबाजी की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि गरीब जनता के लिए वरदान ललितपुर जिला चिकित्सालय का अस्तित्व के खतरे में हैं , चूंकि ललितपुर का जिला चिकित्सालय राजकीय मेडीकल कॉलेज में मर्ज हो चुका है तथा जिला चिकित्सालय के न रहने से गरीब जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिला चिकित्सालय में गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय को स्थापित किया जाना न्यायोचित होगा । उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की तुलना में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शुल्क की दरें बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण गरीब जनता पर इसका भार ज्यादा पड़ेगा अतएव मेडिकल कॉलेज के बाद जिला चिकित्सालय की स्थापना परम आवश्यक है ।
बु वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने यह भी मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है । हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को संसाधनों एवं कॉर्डियोलोजिस्ट के अभाव में बाहर रिफर कर दिया जाता है । इस कमी को तत्काल पूरा करके कॉर्डियोलॉजी विभाग के साथ अन्य विभागों को क्रियाशील किया जाये ।
उन्होंने यह भी मांग की गई कि महिला चिकित्सालय में भारी अनियमिताएं , भ्रष्टाचार , तथा रिफर सेन्टर बना जैसी कमियां हैं । यहां पर प्रसूताओं और उनके तीमारदारों को डरा धमकाकर जमकर वसूली की जाती है ।
उन्होंने माननीय जिलाधिकारी से मांग की है कि जिला संयुक्त चिकित्सालय की पुनर्स्थापना तथा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को तत्काल रोका जाये । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगी ।
प्रदर्शन के दौरान कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , विनोद साहू , बी. डी चंदेल , अमरसिंह बुन्देला , प्रेमशंकर गुप्ता ,रामप्रकाश झा जितेन्द्र विश्वकर्मा , गफूर खां , रजपालसिंह आकाश कुशवाहा , अखिलेश राजपूत , सुरेश जोशी , पुष्पेन्द्र शर्मा , अमित जैन , कामता भट्ट मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button