ललितपुर

पार्षद के हाथों से कम्बल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

ललितपुर : नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर एक में गरीब, असहाय,बेसराहा जरूरत मन्द लोगों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब मोहल्ला सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर एक के पार्षद सोन सिंह यादव उर्फ सोनू भईया लोगों के बीच कम्बलों लेके पहुंचे और मौके पर पात्र जरुरत मन्द परिवारो को चिन्हित करते हुये गरीब, असहाय, बेसराहा लोगों को अपने हाथो से कम्बल उड़ाकर वितरण किया गया जिसमें विशेष योगदान वार्ड पार्षद सोन सिंह यादव उर्फ सोनू भईया का रहा इस कार्य के लिये मोहल्लेवासी पार्षद सोन सिंह यादव उर्फ सोनू भईया जी की खूब सराहना कर रहे है वार्ड पार्षद सोन सिंह यादव उर्फ सोनू भईया ने कहा कि जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और ऐसी कड़ाकेदार सर्दी से बचने के लिये लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा था और ऐसी स्थिति में गरीब, असहाय, बेसराहा जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरण करना ही सच्ची समाज सेवा है और मोहल्ले की समस्याओं के निस्तारण के लिये में सदैव तत्पर रहता हूं जो कि एक अच्छे समाज सेवक की पहचान है इस मौके पर अनेक महिलायें व पुरुष उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button