शिकायतकर्ता महिला कर्मी के समर्थन में आयी युवा कांग्रेस डीडी कृषि के निलम्बन और वेतन रोकने की उठायी मांग युवक कांग्रेस ने जिलाधिकारी के नाम भेजा ज्ञापन
ललितपुर। जिले में तैनात उप कृषि निदेशक बसन्त कुमार दुबे पर विभाग की महिला कर्मी ने अश्लील हरकतें करने और उत्पीडऩ करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करायी थी। प्रकरण को लेकर जांच जारी है। इसी बीच शनिवार को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने पीडि़ता को न्याय दिलाये जाने और एफआईआर दर्ज होने के बाद डीडी कृषि को प्रथम दृष्टया निलम्बन की कार्यवाही किये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। ज्ञापन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव ने बताया कि ललितपुर के कृषि विभाग में तैनात महिला कर्मचारी ने बीते दिनों कोतवाली ललितपुर में उप निदेशक कृषि बसंत कुमार दुबे के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करायी, जिसमें महिला कर्मी द्वारा बसंत कुमार दुबे पर शारीरिक शोषण करने का प्रयास, जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित किये जाने एवं मानसिक उत्पीडऩ करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गये। कांग्रेसियों ने कहा कि जिला स्तरीय ऐसे अधिकारी पर ऐसे आरोप समाज को शर्मसार करते है। कांग्रेसियों ने मांग उठाते हुये उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाकर पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग उठायी गयी है। आरोप लगाते हुये कांग्रेसियों ने बताया कि उप कृषि निदेशक बसंत कुमार दुबे प्रकरण की जांच को बाधित कर अपने पक्ष मे करने के लिए अपने पद व पैसे का दुरूपयोग कर सकते है। ऐसे स्थिति में युवक कांग्रेस ने जिलाधिकारी से जब तक निष्पक्ष जांच के लिए प्रथम दृष्टया डीडी कृषि को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने व साथ ही जिले से हटाते हुये वेतन पर रोक लगाये जाने की मांग उठायी है। अंत में युवक कांग्रेस ने महिला कर्मी को न्याय दिलाये जाने के लिए डी डी कृषि की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने की मांग उठायी है, ताकि जांच में बाधा उत्पन्न न हो। ज्ञापन देते समय प्रदेश महासचिव रितिक शुक्ला मोंटी, प्रदेश सचिव संजय जाटव, विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौहान, प्रेम नामदेव, आयुष शर्मा, यश यादव, रोहित कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अमित कुशवाहा, रोमान खान, सौरभ रैकवार, दीपक, साहिल अली, मोनू सेन, साहिल मेहरोलिया, आयुष बग्गन, साहिल बगगन आदि शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand