धर्मललितपुर

धार्मिक आचरण से ही जीवन में सुख शान्ति- आचार्य विशद सागर महाराज जैन अटामंदिर से आचार्य श्री ससंघ का हुआ ललितपुर से पदविहार,गौशाला में होगी आहारचर्या

(ललितपुर) गणाचार्य विरागसागर महाराज के प्रभावक शिष्य आचार्य श्री विशद सागर महाराज का आज दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटा मंदिर से पदविहार हुआ। उनके साथ पदविहार करते हुए सैकडों की संख्या में श्रावक
श्राविकाएं गौशाला पहुंचे। आचार्य श्री ससंघ की आहारचर्या 12 जनवरी को प्रातःकाल दयोदय पशुसंरक्षण केन्द्र गौशाला में होगी।मध्यान्ह् में पदविहार के पूर्व धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य विशद सागर महाराज ने कहा व्यक्ति अपने जीवन का समय गलत कार्यों में न लगाकर यदि सदआचरण में लगाए तभी सुख शान्ति की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा साधू संगति के माध्यम से व्यक्ति का जीवन सदैव सन्मार्ग की ओर लगता है। उन्होंने ललितपुर के श्रावकों में धर्म के प्रति समर्पण को प्रसंशनीय बताते हुए कहा सदैव इसी तरह गुरूओं के प्रति आस्थावान रहें। इसके पूर्व मुनि अविचल सागर महाराज एवं मुनि विशाल सागर महाराज ने धर्मसभा में श्रावकों को धर्मोपदेश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन,मंदिर प्रबंधक मनोज जैन बबीना, महिला समाज की प्रमुख अनीता मोदी ने आचार्य श्री ससंघ के प्रति निवेदन करते हुए भविष्य में सानिध्यता प्रदान करने हेतु आग्रह किया। धर्मसभा के उपरान्त श्रावक-श्राविकाएं जैन अटामंदिर से सावरकर चौक, आजादपुरा, नदीपुरा होते हुए आचार्य श्री ससंघ के साथ ज्ञानोदय तीर्थ पहचे जहां प्रबंधक राजेन्द्र सर्राफ, अखिलेश जैन गदयाना, अमित जैन सर्राफ, सतीश जैन बंटी, अजय जैन गंगचारी,अक्षय अलया,धन्यकुमार जैन सैदपुर, शिखरचंद्र जैन अनौरा, चंचल पहलवान,अमित जैन सिंघई ने अगुवाई की। आचार्य श्री ने ज्ञानोदय तीर्थ में निर्माणाधीन संतशाला की व्यवस्थाओं को देखा और आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री संघ में मुनि श्री विशाल सागर मुनि श्री विशुभ सागर, मुनि श्री विभोर सागर, मुनि श्री विलक्ष्य सागर, क्षुल्लक श्री विपिन सागर, आर्थिका भक्ति भारती एवं क्षुल्लिका वात्सल्य भारती माताजी विराजमान है।आचार्य श्री ससंघ ज्ञानोदय तीर्थ से दयोदय पशुसंरक्षण केन्द्र गौशाला पहुंचे जहां पूर्व अध्यक्ष जैन समाज ज्ञानचंद्र इमलिया, गौशाला अध्यक्ष संतोष जैन इमलिया, नीरज जैन मोदी मंगू पहलवान, अमितप्रिय जैन,अंकुर जैन शानू बाबा, वीरेन्द्र जैन सानू ने पादप्रक्षालन कर अगुवाई की और आशीर्वाद ग्रहण किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button