ललितपुर

अन्नपूर्णा भोजनशाला में भोजन करा रहे दानतादार कर रहे धर्म का काम : मुनि श्री शुभ सागर जी

आज परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशद सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 श्री शुभ सागर जी महाराज ने अन्नपूर्णा जिला अस्पताल परिसर में स्थित अन्नपूर्णा भोजशाला में भोजन कर रहे जरूरतमंदों को उपदेश देते हुए कहा कि यदि आप सभी लोग व्यसन से और बुरी आदतों से दूर रहते हैं तो आप भी एक दिन इसी तरह दूसरों को भोजन कराएंगे उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भोजशाला में योगदान दे रहे हैं तथा जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं यह एक नेक कार्य है निश्चित रूप से इससे ललितपुर जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता है। उन्होंने सभी दानदाताओं एवं पदाधिकारीयोें को आशीर्वाद प्रदान किया तथा आज अपनी माता जी की स्मृति में भोजन करा रहे उमाशंकर शर्मा जी के परिवार को भी आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा के प्रभारी श्री स्वदेश अग्रवाल डब्बू प्रमोद सक्सेना एडवोकेट हरदयाल सेन सुशील भट्टाचार्य नरेश गुप्ता श्रेयांश जैन गदयाना हरगोविंद विश्वकर्मा राजू मलैया नाथूराम जैन अनुराग श्रीवास कमलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button