प्रशासनिकशिक्षण संस्थानशिक्षा

शीतलहर के चलते विद्यालयों का अवकाश घोषित

ललितपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी करते हुए बताया कि शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश 7 जनवरी के अनुपालन में जिले में संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों को करना है। जिसमें (यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड) के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 8 से 14 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे के मध्य किये जाने की अनुमति छात्रहित में इस प्रतिबन्ध के साथ दी जाती है। विद्यार्थियों को बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों को यूनीफार्म पहनने की बाध्यता न कर ऐसे गर्म कपड़े पहनने की अनुमति दी जाए। जो ठंड से बचाव में सक्षम हो। उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आए। उक्त आदेश का अनुपालन प्रत्येक विद्यालय को करना अनिवार्य है। यदि आदेश का अनुपालन किसी विद्यालय द्वारा नहीं किया जाता है। ऐसे विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक के खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगें।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button