प्रशासनिकललितपुर

आज से पच्चीस जनवरी तक होगा खाद्यान्न वितरण

ललितपुर। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने अवगत कराया है कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ के पत्र 03 जनवरी 2025 द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जनपद ललितपुर के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को माह जनवरी 2025 में 06 से 25 जनवरी 2025 तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों 17 कि.ग्रा. गेंहू, 18 कि.ग्रा. चावल प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (2.30 कि.ग्रा. गेंहू, 2.70 कि.ग्रा. चावल) प्रति यूनिट निशुल्क वितरण किया जाना है। उन्होंने जिले के समस्त अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी राशन कार्डधारको को सूचित किया है कि 06 से 25 जनवरी 2025 तक उचित दर दुकानों पर उपस्थित होकर ई-पॉस के द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से नि:शुल्क आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करना सुनिश्चित करें। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से अन्तिम तिथि 25 जनवरी 2025 को नि:शुल्क वितरण सम्पन्न किया जायेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button