पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल वापिस लिया जाये :- बु.वि. सेना प्रदीप जैन आदित्य हमेशा लोकतान्त्रिक तरीके से जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं :- टीटू कपूर
ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना के तत्वाधान में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर झांसी जिला प्रशासन द्वारा साजिश के तहत झूठा मुकदमा लादने पर धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर झांसी जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य विगत अनेक वर्षों से जनहित के मुद्दे लोकतान्त्रिक तरीके से उठाते रहे हैं और विगत दिवस वो मूंगफली किसानों के अधिकार के लिए गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करने के लिए आये थे और झांसी प्रशासन ने उन्हें व अन्य 50 लोगों पर झूठा मुकदमा लाद दिया है ।
बु.वि. सेना प्रमुख ने झांसी जिला प्रशासन की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य पर दर्ज झूठा मुकदमा वापिस लिया जाये अन्यथा की स्थिति में बु. वि सेना उग्र आन्दोलन छेड़मे को बाध्य हो जायेगी ।
धरना प्रदर्शन के दौरान बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक , कदीर खां , फूलचन्द रजक , राजकुमार कुशवाहा , नन्दराम कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना त्यागी , भैय्यन कुशवाहा , प्रदीप साहू , बी. बी. चन्देल , परवेज पठान , विनोद साहू , गफूर पेन्टर , खुशाल बरार जगदीश झा , पुष्पेन्द्र शर्मा , गौरव विश्वकर्मा , सुनील , रगवर , टिंकू सोनी , अमित जैन , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand