लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता व बाबू पर किसानों के उत्पीडऩ का आरोप असंगठित कर्मचारी यूनियन के महासचिव ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता और कार्यालय के बाबू पर मनमाने तरीके से स्टोर रूम ग्राम रोंडा में स्थानान्तरित कर किसानों को परेशान किये जाने का आरोप लगाते हुये असंगठित कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव व महासचिव विनोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता ग्राम बम्हौरीकलां निवासी महेश प्रसाद मिश्र पुत्र देवकीनन्दन ने नलकूप के लिए कार्यालय लघु सिंचाई विभाग में अधिशाषी अभियंता के समक्ष आवेदन कर 50 हजार रुपये जमा किये थे। बताया कि चार माह पहले बोर कराया गया था, जिसमें पानी नहीं निकलने के कारण उनकी जमा धनराशि शासन की मंशा अनुरूप डीजल का खर्च काटकर वापस किया जाना है। बताया कि इसके लिए वह अपने वृद्ध पिता को लेकर उक्त रुपयों की वापिसी के लिए अनेकों बार विभाग के चक्कर लगाये, परन्तु न तो एक्स-ई एन और न ही बाबूजी कोई संतोषजनक उत्तर दे रहे हैं। बताया कि विभाग में तैनात बाबू का स्थानान्तरण करीब 5-6 वर्ष पहले मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में हो गया था, परन्तु पहुंच-पकड़ का इस्तेमाल करते हुये फिर से उसी पद पर कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी व बाबू किसानों का उत्पीडऩ कर रहे हैं और शासकीय कार्य में शिथिलता बरतते हुये कार्य कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में महासचिव विनोद कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand