आईडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत यूडीएसपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
ललितपुर। सीएमओ कार्यालय सभागार में आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत यूडीएसपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में यूडीएसपी पोर्टल पर डाटा एन्ट्री करने पर चर्चा हुई। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि संक्रामक रोगों के सर्विलान्स हेतु सरकार द्वारा निर्मित यू.डी.एस.पी. पोर्टल द्वारा 12 मुख्य रोगो का सर्विलान्स किया जा रहा हैं। चिकित्सा इकाईयों द्वारा उक्त रोगो के प्रज्मटिव केस एवं लैब जांच का विवरण पोर्टल पर दैनिक स्तर पर (रियल टाईम) किया जाता हैं। सर्वलेन्स अधिकारी डा.आर.एन. सोनी ने बताया कि यू.डी.एस.पी. पोर्टल पर रियल टाईम डाटा एन्ट्री होने से रोगो के रोकथाम में मदद मिलती हैं। महामारी रोग विषेशज्ञ एवं सी.बी.एच.आई. नोडल अधिकारी डा.देशराज सिंह दोहरे ने सी.बी.एच.आई. की मदद से कन्फर्म डाग्योनिसस बाले रोगियों की सूचना संकलित की जाती है, इन सूचनाओं का उपयोग संक्रामक रोगों की रोकथाम तथा शोध कार्यो के लिये किया जाता हैं। पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने जनपद में संचालित समस्त सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी से यू.डी.एस.पी. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं रियल टाईम डाटा एन्ट्री हेतु आह्वन किया, जिससे संक्रामक रोगों की प्रभावी रोकथाम की जा सके। इस दौरान जिला चिकित्सालय एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, बी.पी.एम., बी.सी.पी.एम., ए.आर.ओ. देवेन्द्र कुमार, तृप्ती कटारे, रूपाली दुबे तथा विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand