संदिग्धावस्था में मिले युवक-युवती के शव
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत एक गांव में युवक-युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। 25 वर्षीय मिथुन कुशवाहा का शव बुधवार को गांव के बाहर सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। युवक के दोनों हाथ मफलर से बंधे हुए थे, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। वहीं 20 वर्षीय दामिनी का शव भी गांव के पास स्थित घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उसके गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था और मुंह से झाग निकलता मिला। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस के आने से पहले शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया था। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने पहले जहर खाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की। हालांकि, युवती और युवक के शव की स्थिति ने इस मामले को और रहाशयमयी बना दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन युवक की हत्या या आत्महत्या की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी अभय नारायण राय और थानाध्यक्ष राहुल राठौर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand