सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने का आरोप
ललितपुर। शहर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब 15-20 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर फर्जी एकाउण्ट बना लिया और उसकी फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ जोड़कर पोस्ट कर दिया गया। आरोप है कि अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुये समाज के लोगों को एकाउण्ट से जोड़ रहा है। बताया कि उसे बदनाम करने के लिए पहले भी फर्जी आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने की कोशिश की जा चुकी है। बताया कि फर्जी आईडी के संचालक से उसने मैसेज से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने उसे ब्लॉक कर दिया। पीडि़ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand