दुकान में चोरी करने वाला नौकर चढ़ा पुलिस के हत्थे ज्वैलर्स की तहरीर पर दर्ज हुयी थी एफआईआर
ललितपुर। विगत दिनों कटरा बाजार स्थित बालाजी ज्वैलर्स के संचालक आदित्य सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर दुकान पर वर्षों से काम कर रहे नौकर पर नकदी व आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज करायी थी। प्रकरण में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, जहां पुलिस ने अभियुक्त को रामनगर तिराहा हाई-वे से हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण को लेकर नामजद पुरानी बजरिया निवासी बद्रीप्रसाद सोनी के पुत्र शैलेन्द्र सोनी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसके पास से पुलिस ने 31 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली अंतर्गत सदर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा व कां.हिमांशु गुप्ता ने अभियुक्त को पकड़ा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand