उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

बु. वि. सेना ने बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण के लिए ग्राम सिलगन में जन जागरण रैली निकाली सिलगन में 40 ग्रामीणों ने बुन्देलखण्ड विकास सेना की सदस्यता ग्रहण की रामराज्य की परिकल्पना बुन्देलखण्डवासियों की समग्र खुशहाली एवं विकास के बगैर असम्भव -: टीटू कपूर

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के जनजागरण के लिए एक दोपहिया वाहन रैली ललितपुर से ग्राम सिलगन तक एक दोपहिया वाहन रैली निकाली गई। इस मौके बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। वाहन रैली के दौरान सिलगन ग्रामप्रधान पूरन सिंह की अगुवाई में 40 ग्रामीणों ने बुन्देलखण्ड विकास सेना की सदस्यता ग्रहण की गई।
इस मौके पर बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि राम राज्य की परिकल्पना बुन्देलखण्ड वासियों की समग्र खुशहाली और विकास के बगैर असम्भव है। उन्होंने जनजागरण रैली में ग्रामीणों से सहयोग और समर्थन मांगा और बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के औचित्य के बारे में विस्तार से बताया गया । इस मौके पर बु. वि. सेना के तार्किक सहयोग के आवाहन से प्रभावित होकरज्ञ40 लोगों ने बु. वि. सेना की सदस्यता ग्रहण करते हुए दोपहिया वाहन रैली में सहयोग का आश्वासन दिया ।
बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हमारा संगठन आगे भी ऐसी जनजागरण अभियानों और चौपालों का आयोजन करता रहेगा ।
जन-जागरण रैली के दौरान सिलगन ग्रामप्रधान पूरन सिंह बुदेनिया , हाकिम सिंह , गफूर खां , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां, खुशाल बरार , विनोद साहू , भैयन कुशवाहा , बलराम बाल्मीक, संजू राजा, रामप्रकाश झा,भजन कुशवाहा , मुन्ना महाराज त्यागी, पंचम झा,जाहर सिंह , हमीद खां , जगन लोधी , जनकू कुशवाहा , छोटे राजा , भागीरत राजपूत , अनश खां , गफ्फार खान,अकवर खां, जितेन्द्र राजा, अखिलेश राजपूत, रामनरेश, शब्बीर खां,शकूर खां , अमित कुमार राजपूत , चटकन राजा , हरनारायण लोधी,तिलक राजपूत , सुरेन्द्र रजक , अज्जुदी , भजन कुशवाहा हाकिम राजा, छोटे राजा, प्रकाश महाराज, हर नारायण राजपूत जाहरसिंह राजपूत, भागीरथ राजपूत अखिलेश राजपूत, अमित राजपूत, अकबर खां, जगन राजपूत, अजुद्दी राजपूत, अमित पाल, गफ्फार खां, अभिषेक राजा, जनकू कुशवाहा, सोहिब खां, सब्बीर खां, हमीद खां , नितेन्द्र राजा,हाकिम राजपूत , श्रीमती रामाभाई, सविता पाल, आरती अहिरवार, सेवन्ती पाल आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button