फूड विभाग की मनमानी के चलते त्योहार के मौसम में व्यापारी परेशान :- बु. वि. सेना लगातार छापामारी से छोटे बड़े दुकानदार दहशत में :- बु. वि. सेना

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना के जिला कमांडेंट सुधेश नायक की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में त्योहारों के मौसम में फूड विभाग की आये दिन हो रही छापामारी पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
बु. वि. सेना के जिला कमांडेंट सुधेश नायक ने कहा कि त्योहारों के मौसम में फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने के लिए की जा रही छापामारी और सेम्पलिंग का बु. वि. सेना स्वागत करती है परन्तु सेम्पलिंग की आड़ में डरा धमकाकर फूड विभाग के अधिकारी जो दहशत का माहौल बना रहे हैं उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में गरीब तथा छोटे बड़े दुकानदार महीनों से इंतजार करते हुए कुछ पैसा कमा कर अपना पेट भरना चाहते हैं तो उन्हें भयभीत करके खाद्य विभाग द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग है कि तत्काल प्रभाव से फूड और औषधि प्रशासन विभाग पर लगाम लगाकर व्यापारियों के उत्पीड़न को रोका जाए अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी।
——————+——————–
दीपोत्सव का रंगोली बनाकर किया
स्वागत-
घर के द्वार पर बनाई आकर्षक रंगोली
(ललितपुर) दीपोत्सव का स्वागत करने के लिए महिलाओं ने घर के दरवाजे के सामने आकर्षक रंगोली बनायी।। रंगोली बनाकर घर के दरवाजों को सजाया। श्रीमती पलक जैन ने भी आकर्षक रंगोली बनाकर दीपोत्सव पर्व का स्वागत किया।
—————–+———————
बैठक में कदीर खां, फूलचंद रजक, अमर सिंह बुंदेला, राजकुमार कुशवाहा, कमल विश्वकर्मा ,विजय उपाध्याय,खुशाल बरार, रामप्रकाश झा, गफूर खां,पंचम झा, लालचंद रजक, रामसहाय राठौर, कामता प्रसाद भट्ट, लल्लू सिंह, प्रकाश रेकवार, नन्दराम कुशवाहा, अवधेश पटेल,मथुरा प्रसाद मिश्रा, ओमकार राजा, टिंकू सोनी,विनोद साहू,
सुधीर धानुक, प्रमोद धानुक आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690