दयोदय गौ संरक्षण केंद्र में संचालित चल -चरखा में श्रमदान करने वाली श्रमिक महिलाएं हुई सम्मानित- जैन संत की अनूठी परिकल्पना चल चरखा – एडीएम –

(ललितपुर) प्रतिभास्थली अभिभावक परिवार ललितपुर द्वारा समाधिसम्राट आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज की मंगल प्रेरणा एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के मंगल आर्शीर्वाद से दयोदय पशु संरक्षण केंद्र गौशाला मसौरा में संचालित”चल चरखा महिला प्रशिक्षण रोजगार केंद्र” में कार्य कर रहीं महिला श्रमिकों को श्रमदान दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों में प्रमुख रूप से महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल,अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव,जिला पशु चिकित्साधिकारी भगवान सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, अन्य अतिथियों एवं प्रतिभास्थली की प्रतिभा मंडल की बहिनों ने आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण करके दीप प्रज्जवलित किया।तत्पश्चात अहिंसा के प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान मंगलाचरण शिक्षक जितेंद्र जैन ने किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी के संदेश अहिंसा को समर्पित चल चरखा केंद्र आचार्य विद्यासागर महाराज की परिकल्पना है।उनकी प्रेरणा से हजारों चल चरखा केंद्र संचालित हो रहे हैं जिनमें हजारों श्रमिक कार्य करके जीविकोपार्जन कर रहे हैं।आचार्य श्री की परिकल्पना प्रतिभास्थली जिसमें अध्ययन करके बेटियाँ अहिंसक जीवन शैली को अपनाकर पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर भारतीय संस्कृति को अपनाकर प्रतिभास्थली का नाम रोशन करके आचार्य श्री के सपनों को साकार कर रहीं हैं।अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभास्थली में अध्ययनरत बेटियां इंटरमीडिएट के बाद कैरियर को चुनें जिसमें प्रमुख विषय गणित एवं विज्ञान का अध्ययन करके दोनों विषयों की शिक्षा प्राप्त करके निपुण बनें।उन्होंने कहा कि जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज की परिकल्पना के कारण ही चल चरखा संचालित हो रहे हैं।चल चरखा के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार भी मिल रहा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।स्वदेशी अपनाकर लोग स्वदेशी की ओर वापिस लौट रहे हैं। उन्होंने चल चरखा केंद्र का अवलोकन किया।जिसमें हस्तनिर्मित वस्त्रों को देखा और भूरि-भूरि प्रसंशा की। प्रतिभा मंडल की बाल ब्रह्मचारिणी पूजा दीदी ने बताया कि श्रमदान दिवस के दिन ही आचार्य श्री के आर्शीर्वाद से ललितपुर में चल चरखा केंद्र की स्थापना की गई थी। जिसमें सैकडों महिला श्रमिक कार्य करके जीविकोपार्जन कर रहीं हैं।बहुत खुश भी हैं। बाल ब्रह्मचारिणी रिंकी दीदी ने कहा कि चल चरखा के माध्यम से शुद्ध वस्त्र बनाकर गुणवत्ता पूर्ण कपडा उपलब्ध कराया जा रहा जिसको पहनकर लोग चल चरखा की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।प्रतिभास्थली की छात्रा सुहानी जैन ने विचार व्यक्त किए बताया कि प्रतिभास्थली में शिक्षा के साथ-साथ 72 कलाओं में भी निपुणता की शिक्षा दी जाती है।
कार्यक्रम के समिफन के पश्चात अतिथियों ने चल चरखा महिला प्रशिक्षण रोजगार केंद्र में सेवायें देने वाली महिला श्रमिकों को सम्मानित किया। इस दौरान गौशाला के संरक्षक ज्ञानचंद्र इमिलिया,अध्यक्ष संतोष इमिलिया,विनोद कामरा,सतीश नजा,सुरेंद्र रसिया,मोदी पंकज जैन,दैनिक अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राजीव शुक्ला,अजय जैन,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश बडेरा, महामंत्री शैलेंद्र जैन,अरविंद जैन,अशोक इमिलिया, संतोष चौबे,जितेंद्र जैन,शिक्षक पुष्पेंद्र जैन,अभिनव सौंरया,अनूप जैन,मनोज जैन पंचमनगर, अंकित जैन,मनीष जैन,वीरेंद्र जैन,जिनेंद्र जैन,एड० नीरज मोदी,अमित इमिलिया,प्रतीक इमिलिया,प्रफुल्ल जैन,प्रतिभास्थली अभिभावक परिवार की स्वाति जैन,मंत्री अंशुल जैन,उपाध्यक्ष रीना जैन, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन एवं प्रीति जैन,दीपिका जैन,बबीता जैन,दीप जैन,अनीता मोदी,सुधा सिमरा,समता जैन,रश्मि जैन,गुंजा जैन,किरण जैन के अलावा ललितपुर नगर की महिला मंडलों की सदस्य मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन प्रतिभास्थली अभिभावक मंडल की अध्यक्ष स्वाति जैन एवं शिक्षक जितेंद्र जैन ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690