अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ग्रामीण अंचलों में शान से फहराया तिरंगा महात्मा गाँधी की 156 वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री की 121 वीं जयंती मनायी

देश के अमर शहीदों का त्याग और बलिदान देश के युवाओं को हमेशा प्रेरित करेगा- विशाल जैन
ललितपुर। विकासखंड तालबेहट अंतर्गत संकुल केंद्र खांदी के प्राथमिक विद्यालय कन्या पवा में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर भारत छोडो आंदोलन के नायक महात्मा गाँधी की 156 वीं एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शोभना सिंह ने ध्वज़ारोहण किया। इस मौक़े पर बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने कहा कि 2 अक्टूबर को देश की दो महान विभूतियों सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं जय जवान जय किसान के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। दोनों का आदर्श जीवन चारित्र आज भी प्रासंगिक है। स्वतंत्रता के अमर शहीदों का त्याग और बलिदान देश के युवाओं को हमेशा प्रेरित करेगा। सहायक अध्यापक साहिया ने कहा सभी बच्चे देश का भविष्य एवं स्वर्णिम भारत और नव युग के निर्माता हैं जिनके नैतिक मूल्यों का विकास महत्वपूर्ण है। कामिनी विश्वकर्मा ने कहा सभी को मिलकर जन-जन में देश भक्ति, सत्य-अहिंसा, जीवदया और परोपकार की अलख जगाना है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इiस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह यादव, अक्षत जैन, शिक्षामित्र अंचल राजा, रश्मि बुंदेला रसोईया सुनीता झा, रूबी सेन, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन रश्मि बुंदेला एवं आभार व्यक्त अंचल राजा ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690