उत्तर प्रदेशकृषि विभागटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

*नारी सशक्तीकरण के अन्तर्गत एक अनूठी पहल के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर की ।। वीं की छात्रा कुमारी वेदिका गोस्वामी को एक दिन का उप कृषि निदेशक, ललितपुर बनाया गया।*

उप कृषि निदेशक, ललितपुर में आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को नारी सशक्तीकरण के अन्तर्गत एक अनूठी पहल के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर की ।। वीं की छात्रा कुमारी वेदिका गोस्वामी को एक दिन का उप कृषि निदेशक, ललितपुर बनाया गया। कार्यालय प्रमुख श्री यशराज सिंह मूल पदस्थ उप कृषि निदेशक ललितपुर ने उनका स्वागत किया ! कुमारी वेदिका गोस्वामी ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग की कार्यप्रणाली, योजनाओं तथा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों को समझा। उन्होंने कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फार्म रजिस्ट्री, परम्परागत कृषि विकास योजना (जैविक खेती), डिजिटल क्रॉप सर्वे. कृषक पंजीकरण एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजनाएँ, महिला कृषकों के सशक्तीकरण हेतु कार्यक्रम, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी जाना कि इन योजनाओं का उ‌द्देश्य किसानों की आय में वृ‌द्धि करना, कृषि को लाभकारी बनाना तथा महिला किसानों की सहभागिता को बढ़ावा देना है।
जनसुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याएँ भी उन्होंने सुनीं। श्रीमती हल्काबाई, ग्राम गुगरवारा, ब्लॉक बार, तहसील महरौनी अपने कृषक पंजीकरण में भूमि विवरण संशोधन हेतु आयी। श्रीमती सोमवती, ग्राम गंगचारी, ब्लॉक बार अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित डाटा अपडेशन हेतु आयीं। श्री जगन्नाथ, ग्राम चढरऊ, विकास खण्ड बिरधा अपना कृषक पंजीकरण कराने हेतु उपस्थित हुए।
कु. वेदिका गोस्वामी ने इन सभी प्रकरणों का संज्ञान लेकर सम्बन्धित कर्मचारियों को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को यह निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्णतः क्रियान्वित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अवसर पर कुमारी वेदिका गोस्वामी का स्वागत किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button