● परिषदीय विद्यालयों में केक काटकर बच्चों ने मनाया मीना का जन्मदिन – ● बच्चे बोले हैप्पी बर्थ डे मीना- ● मीना से प्रेरणा लेकर प्रतिदिन विद्यालय आयें बच्चे-

(ललितपुर) 24 सितंबर बेटियों के सम्मान का दिन है।इस दिन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर,
स्वभिमानी और साहसी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिक्षण सत्र के दौरान, इस दिन विभिन्न गतिविधियों नुक्कड़ नाटक,कहानी वाचन और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।जिससे बालिकाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जा सके।परिषदीय विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से मीना का जन्मदिन मनाया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोडी में छात्रा निशा कुशवाहा को मीना बनाया गया।विद्यालय की छात्राओं ने केक काटकर व माला पहनाकर मीना का जन्मदिन मनाया। इस दौरान डां० बृजेश कुशवाहा,गणेश अहिरवार,दिनेश साहू, बृजेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे।वहीं संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में छात्राओं ने मीना का जन्मदिन केक काटकर मनाया व मीना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मीना मंच की सुगमकर्ता अंजूलता वर्मा ने कहा कि बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रूप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया है। प्रत्येक वर्ग एवं समाज की बालिकाएं स्वयं का इससे जुड़ाव महसूस कर सकती है। मीना एक उत्साही और विचारवान किशोरी है जिसमें उमंग,उल्लास,
,सहानुभूति और सहायता का भाव है।मीना मंच की शुरूआत वर्ष 2011-12 में की गई।इस दौरान विद्यालय स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690