ललितपुर
अग्रवाल मारवाड़ी महिला मण्डल ने गौवंश के लिए चारा, भूसा व गुड़ भेंट किया
ललितपुर। पूर्व वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी अग्रवाल मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा वर्णी चौराहा पर स्थित घायल गौवंशों की गौशाला में गौवंशों के लिए चारा, करीब 10 क्विंटल भूसा, शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए गुड़ की भी व्यवस्था की गई। साथ ही दवाइयों के लिए सहयोग राशि प्रदान की इस सेवा कार्य में मंडल की सभी सदस्य महिलाओं ने अपना योगदान किया। मंडल की अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि हमारा मंडल इस तरह के कार्य में हमेशा सहयोग करता आया है। इस दौरान अलका अग्रवाल, सचिव नीना ओसवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना अनूप अग्रवाल, अर्चना बी.के.अग्रवाल, मोना बंसल, पूनम अग्रवाल, प्रियंका लखोटिया आदि उपस्थित रही। इस कार्य हेतु गौ पुत्र मनीष दुबे का साथ रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand