शास्त्रीय एवं सुगम संगीत का कार्यक्रम संपन्न

ललितपुर : कीर्ति शेष पंडित शंभू दयाल संज्ञा संगीतज्ञ की पुण्य स्मृति , पर संस्कार भारती ललितपुर इकाई एवं लायंस क्लब ललितपुर बुंदेलखंड यूनाइटेड के संयुक्त तत्वावधान में 19 सितंबर 2025 को शास्त्रीय एवं सुगम संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट 321 B2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री सन्मति श्रॉफ बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख कैप्टन हरीश कपूर श्री हेमंत जैन रोड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब यूनाइटेड बुंदेलखंड श्री लक्ष्मी नारायण आचार्य श्री रमेश पाठक रविंद्र एवं पंडित मनमोहन संज्ञा पंडित प्रभु दयाल संज्ञा पंडित बृजमोहन संज्ञा डॉक्टर रविंद्र मोहन संज्ञा आनंद मोहन दुबे दीपक नामदेव परवेज पठान आदि द्वारा विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती एवं कीर्ति शेष श्री शंभू दयाल संज्ञा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात कुमारी शिवानी झा द्वारा *राग दरबारी* पर आधारित “मां सरस्वती शारदे “वंदना प्रस्तुत कर, खूब तालियां बटोरी। सुप्रसिद्ध गायक अभिमन्यु तोमर द्वारा “राग खमाज” पर आधारित फिल्म बुड्ढा मिल गया का बेहतरीन गीत “आओ कहां से घनश्याम “प्रस्तुत किया गया जिसे श्रोताओं द्वारा सराहा गया । संदेश परिहार द्वारा “राग दरबारी” पर आधारित गीत “ओ दुनिया के रखवारे” प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। मनमोहन संज्ञा द्वारा “राग केदार” पर आधारित , भक्ति गीत “किशोरी तेरे चरणों की राज पाऊं” प्रस्तुत कर खूब बाह बही बटोरी।, बृजमोहन संध्या द्वारा दक्षिण भारतीय राज “हंस ध्वनि” पर आधारित हनुमत वंदना, “पवन पूत हनुमान लाला तुम” प्रस्तुत की गई, जिसे श्रोताओं द्वारा सराहा गया। पंडित प्रभु दयाल संज्ञा द्वारा कार्यक्रम के समापन पर “राग भैरवी” में छोटा ख्याल कैसी बीन बजाई प्रस्तुत किया गया!
जनपद के सभीनयात गीतकार रमेश पाठक रविंद्र द्वारा सभी कलाकारों की प्रशंसा में अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में पंडित मनमोहन सिंह के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया।
शास्त्रीय एवं सुगम संगीत के कार्यक्रम में श्री केशव सुले रे श्री ओमप्रकाश बिरथरे श्रीमती शांति मालवी श्री श्री रमेश पाठक रविंद्र अजय खरे श्री सोम निगम र्श्री महेश बिरथरे श्रीमती शांति मालवीय श्रीमती उषा संज्ञा श्रीमती रजनी संज्ञा डॉक्टर ऋषि का संज्ञा श्री, सुरेश चतुर्वेदी रोहित चतुर्वेदी श्री संजय पाठक श्री संतोष पाठक श्रीमती शक्ति पाठक श्री पवन कुमार संज्ञा श्री मयंक संज्ञा श्री चंद्र प्रकाश संज्ञा एडवोकेट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से श्री कृष्णकांत सोनी उपाध्यक्ष संस्कार भारती ललितपुर उपस्थित रहे.
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690