जिलाधिकारी ललितपुरज्ञापनटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसमाजवादी पार्टी

ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे – पुष्पेन्द्र सिंह समस्याओं को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

ललितपुर : ग्राम पंचायत बसमा की विभिन्न शिकायतो को लेकर समाजवादी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने माननीय जिलाधिकारी महोदय महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें समस्या का हल करने की मांग की जिसमें उन्होंने बताया है पापा का कई बातों से बीमा नहीं आ रहा है एवं बैंक से बीमा राशि काट ली जा रही है एवं अगर किसान अनोखा बीमा नहीं आता है तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे
दूसरी समस्या मोहल्ला सुर्रा सड़क ठीक ना होने के कारण इतना ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है एवं छात्र छात्रों को स्कूल जाने में भी समस्या आ रही है एवं विद्युत व्यवस्था ठीक ना होने के कारण ग्रामीण ग्रामीण परेशान है एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं मोहल्ला कंचनपुर पर अभी तक लाइट के खंबे नहीं लगे एवं लेखपाल पर पक्षपता के आरोप लगाए समस्याओं को लेकर माननीय जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन की जनसंख्या का निस्तारण कर दिया जाएगा
ब्लॉक अध्यक्ष के साथसेकड़ो किसान मौजूद रहे जिसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलक यादव बनोली, जाहर यादव,एड धनुषराम कल्याण पाल हरदास आदिवासी आशा अहिरवार प्रहलाद यादव, मनोज सत्येंद्र यादव,सोहित,आशीष, जगभान यादव रैना आदिवासी, फुला आदिवासी, मोहन पाल आदि मौजूद रहे हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button