उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

सत्ता के आगे झुकेंगे नही, जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे :- बु. वि. सेना अदालत के निर्णय का सम्मान करते हैं :- बु. वि. सेना

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू समेत विभिन्न समाजसेवियों पर जनहित के मुद्दे उठाने पर सरकार द्वारा मुकदमा दायर कर दो साल की सजा कराने पर आज स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना जिला कमांडेंट सुधेश नायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
जिला कमांडेंट सुधेश नायक ने कहा कि हमारा संगठन अदालत के निर्णय का सम्मान करता है और हमारे संगठन के केन्द्रीय प्रमुख हरीश कपूर टीटू पर अदालत द्वारा दो साल की सजा के विरुद्ध ऊपर की अदालत में अपील करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पिछले 25 सालों से गांधीवादी तरीके से काम करते हुए जनहित और उससे जुड़ी हुई समस्याओं के लिए आवाज उठाता रहा है। हम प्रदेश और केन्द्र सरकार के दमनकारी रवैयों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित बु. वि. सेना प्रमुख और अन्य समाजसेवियों पर मुकदमा लादकर दो साल की सजा दी गई है वह मामला जनहित में बिजली समस्या के लिए किये गए आन्दोलन की परिणिति है।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनहित में किया गया कोई भी आन्दोलन को यदि सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा मानकर सरकारें अपनी विफलताओं को भ्रमित करने के लिए तथा आन्दोलनकारियों का दमन करने के लिए आपराधिक मुकदमें दायर करती है। और न्यायिक व्यवस्था में न्यायालय मानवीय मूल्यों का ध्यान न करते हुए जो निर्णय देते हैं वह सरकारों को निरंकुश होने को प्रेरित करते हैं। इस तरह के न्यायिक निर्णयों से जनमानस में जनहितार्थ किये जा रहे कार्य प्रभावित होंगे तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर होगी। वक्ताओं ने कहा कि हालांकि अधीनस्थ न्यायालयों के विरुद्ध अपीलीय न्यायालय पुनः सुनवाई कर अधीनस्थ न्यायालय के आदेशों को परिवर्तित करते हैं और हम भी ऐसे निर्णयों के प्रति आशावान रहते हैं

धरना प्रदर्शन के दौरान कदीर खान, राजकुमार कुशवाहा , विजय उपाध्याय , मथुरा प्रसाद मिश्रा अमर सिंह बुन्देला, ओंकार राजा , संजू राजा , भइयन कुशवाहा , संतोष सोनी फूलचंद रजक , गफूर खान , आकाश कुशवाहा भगवत दयाल वर्मा, देवेंद्र राजा, बलराम , कामता प्रसाद भट्ट, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, प्रमोद सेन, काशीराम , गोटीराम, लल्लू सिंह बालकिशन कुशवाहा , नंदराम कुशवाहा , खुशाल बरार आदि सम्मिलित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button