*यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) टीम ललितपुर के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओ ने राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजो एक ज्ञापन*

*यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) टीम ललितपुर के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओ ने मा० राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजो एक ज्ञापन* संशोधित अधिनियम पारित करने तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) टीम ललितपुर के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओ ने मा० राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोहर लाल पंथ के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमे आर.टी.ई के संशोधन अधिनियम 2017 में 31 मार्च 2015 को नियुक्त या कार्यरत सभी शिक्षक जिनके पास आर.टी.ई एक्ट की धारा 23 (1) के अनुसार न्यूनतम अहार्यता नहीं है को 4 वर्ष के अंदर योग्यता प्राप्त कर लेने हेतु निर्देशित किया गया जबकि आरटीई एक्ट की धारा 23 (1)के अनुसार 23 अगस्त 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की आवश्यकता नहीं है उपरोक्त के परिपेक्ष में यह स्पष्ट है कि 23 अगस्त 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा गया है जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के 1 सितंबर 2025 के आदेश में समस्त शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण किए जाने के आदेश दिए गए हैं तथा दो वर्ष में टीईटी उत्तीर्ण ना करने पर सेवा समाप्ति की भी बात की गई है जो सर्वथा अनुचित है. इससे 30 लाख से अधिक शिक्षकों एवं उनके परिवार के भविष्य पर खतरा पैदा हों रहा है और उनकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही हैं ऐसे में कैसे वह अपना पूर्ण मनो- योग से पठन-पाठन करा पाएंगे…अतः माननीय उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें देश भर के सभी शिक्षक आपके आभारी रहेंगे..।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न शिक्षक उपस्थित रहे
*सतीश रठानिया जिला संयोजक*
*अनिल राठौड़ जिला अध्यक्ष*
*प्रमोद तिवारी जिला महामंत्री*
*अंशु नामदेव कोषाध्यक्ष*
नवीन कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार जिला उपा० राजू यादव जिला उपा० दिनेश कुमार जिला उपा० मयंक श्रीवास जिला उपा० विनोद अहिरवार उपा० गीता दोहरे जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र दोहरे… संगठन मंत्री
कल्याण सिंह आय व्यय निरीक्षक
राजेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा देवेन्द्र कुमार ब्लाक अध्यक्ष विरधा रोहित घनघोरिया ब्लाक अध्यक्ष बार अश्विनी झॉ ब्लाक अध्यक्ष तालबेहट अमित श्रीवास्तव ब्लाक अध्यक्ष मड़ावरा
सुशांत सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष उर्मिला राठौर गीता साहू अर्चना गोस्वामी कल्पना गुप्ता पूनम सिंह प्रमोद कुमारी चित्रा तिवारी अर्चना जायसवाल गरिमा कुशवाहा प्रीति श्रीवास्तव रेनू राठौर श्वेता मलैया मन्जू राठौर प्रियंका वर्मा प्रीति तिवारी प्रीति श्रीवास्तव कंचनप्रभा बड़ौनिया प्रतिभा राठौर कीर्ति चौरसिया जितेन्द्र प्रजापति
पुष्पेंद्र बुंदेला अमित गुप्ता पीयूष दीपांकर भीम कुमार संजीव लोहिया धर्मेन्द्र जैन विवेक तिवारी
वेदप्रकाश मयंक श्रीवास्तव अंकित कुशवाहा श्रीराम विक्रम सिंह ज्ञान सिंह अतुल मिश्रा गिरिधारी दानिश अंसारी अभिषेक कल्याण सिंह डालचन्द्र अरुन राठौर हर्ष कौशिक सुनील कुमार रामकुमार संजय गौतम पूर्णेन्द्र सिंह नितिल कुमार संदीप कुमार अखिलेश साहू विवेक जायसवाल प्रवीण कुमार प्रदीप श्रीवास शुभम रजक सहित सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाए
उपस्थित रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690